ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
Himachal Update:- एचपीयू के शेड्यूल में अब होगा बदलाव।
दस से पांच बजे तक खुली रहेगी लाइब्रेरी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 19 फरवरी तक रहने वाले शीतकालीन अवकाश के दौरान मुख्य पुस्तकालय भी खुले रहेंगे। बताया गया कि एचपीयू की ओर से इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। एचपीयू की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि जनवरी और फरवरी में पुस्तकालय सुबह दस से पांच बजे तक खुला रहेगा।
बताया गया कि अब साथ ही पुस्तकालय की धरातल मंजिल के रीडिंग रूम और प्राइवेट रीडिंग रूम शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। रविवार और दूसरे शनिवार तथा छुट्टी के रोज पुस्तकालय दस से पांच बजे तक ही खुलेगा। ऐसे में उन हजारों छात्रों को राहत मिली है जो पढ़ाई या रिसर्च वर्क के चलते होस्टलों में ही रुके हुए हैं। इनमें से काफी सारे छात्र ऐसे हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी होस्टल में रहकर ही करते हैं। ये छात्र अब पुस्तकालय में जाकर भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।



