Himachal Update:- हिमाचल में 3719 कोरोना मृतकों के परिजनों को मिली राहत राशि।
प्रदेश में कोरोना से मौतें कम।
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या कम हैं, लेकिन मुआवजे के लिए आवेदन ज्यादा है। बताया गया कि चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, ऊना व लाहुल स्पीति जिला है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में 97 मौतें हुई है, जबकि 221 ने मुआवजे के लिए अप्लाई किया है। चंबा में 179 मौतें हुई हैं, 181 ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। कुल्लू जिला में 162 मौतें हुई हैं और 181 ने राहत राशि को आवेदन किया है। लाहुल-स्पीति में मौते 18 हैं और आवेदन 23 प्राप्त हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा ऊना जिला में मौतें 283 और आवेदन 415 ने किया है। प्रदेश में 3719 कोरोना मृतकों को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 50-50 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 4192 लोगों की मौत हुई है। साथ ही बताया गया कि इनमें से 3719 कोरोना मृतकों ने मुआवजा राशि के लिए आवेदन किया है। इनमें 3179 परिवारों को मुआवजा राशि जारी कर दी गई हैं, जबकि 202 लोगों के आवेदन अभी तक पेंडिंग है। वहीं, 373 मृतकों के परिवारों ने मुआवजे को अभी तक आवेदन नहीं किया है।
इन परिवारों को मुआवजा।
— मुआवजे के लिए मरीज में कोरोना की पुष्टि होना जरूरी है। उन मामलों को भी कोरोना केस माना जाएगा, जिसमें मरीज अस्पताल में भर्ती होने के दौरान या घर पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट, रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हों
– जिन मरीजों की मौत घर या अस्पताल में हुई हो और वह संक्रमित होने के बाद ठीक नहीं हुए हों
– जन्म और मृत्यु को रजिस्टर करने वाले नगर निगम और पंचायतें, जिन्होंने मेडिकल सर्टिफिकेट ऑफ कॉज ऑफ डेथ जारी किया गया हो
– पॉजिटिव आने के बाद 30 दिन में अस्पताल या घर में हुई



