Himachal Update:- टांडा के 50 प्रतिशत डाक्टर छुट्टी पर।
टीएमसी में ओपीडी में मरीजों को मिलती रहेंगी मेडिकल सेवाएं।

हिमाचल के प्रसिद्ध अस्पताल डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा में आजकल विंटर सेशन चला हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी 30 जनवरी तक पूरे महीने विंटर सेशन रहेगा। बताया गया कि विंटर सेशन के चलते टांडा अस्पताल के 50 प्रतिशत डाक्टर अवकाश पर रहते हैं। यह सेशन दो फेज में रहता है जिसके चलते कुछ एचओडी समेत सीनियर डाक्टर पहले पखवाड़े तथा अन्य दूसरे पखवाड़े में बारी-बारी अवकाश पर रहते हैं, ताकि अस्पताल की ओपीडी सुचारु रूप से चल सके। विंटर सेशन में ओपीडी का सारा दारोमदार जूनियर डाक्टरों पर रहता है।
बताया जा रहा है कि ओपीडी इस दौरान बिलकुल भी प्रभावित नहीं होती है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हर वर्ष आजकल सर्दियों के चलते विंटर सेशन रहता है, परंतु रेगुलर ओपीडी लगातार सामान्य तरीके से चलती रहती है। इसके साथ ही बताया गया कि इसमें कोई व्यवधान या रुकावट न हो इसलिए सबको सूचित भी कर दिया गया है ताकि जनरल रूटीन ओपीडी के लिए आने वाले मरीज कन्फर्म रह सकें। हालांकि ओपीडी में अन्य डाक्टर मौजूद रहेंगे और ओपीडी सामान्य चलती रहेगी।



