Himachal Update:- ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में नहीं हुआ फैसला तो महापंचायत।
निकाली आक्रोश रैली।

कुछ समय पहले अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद से ट्रक ऑपरेटर अदाणी ग्रुप के खिलाफ आंदोलनरत हैं। इस बीच इनका कहना है कि यदि आगामी दिनों में होने वाली बैठक में उनके पक्ष में कोई फैसला नहीं होता है तो सभी मिलकर महापंचायत करेंगे। चक्काजाम करने की रणनीति भी बनाई जाएगी। रविवार को ट्रक ऑपरेटर सभाओं की बैठक बाघल लैंडलूजर कार्यालय में हुई।
साथ ही बताया गया कि बैठक में कोर कमेटी ने फैसला लिया कि सरकार की रिपोर्ट आने तक किसी भी प्रकार का उग्र आंदोलन नहीं किया जाएगा। बैठक होने तक सभी ऑपरेटर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे और अदाणी समूह के प्रति रोष व्यक्त किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी हुए 26 दिन हो गए हैं। रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा मेन गेट पर अदाणी के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। ट्रांसपोर्टरों ने अंबुजा गेट से दाड़लाघाट बस स्टैंड तक रैली निकाली। एसडीटीओ के निदेशक रमेश ठाकुर ने कहा कि सभी आठ सभाओं के ऑपरेटरों की कोर कमेटी ने फैसला लिया कि अभी पांच दिन तक माल ढुलाई का हल करवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। ट्रक ऑपरेटरों का बरमाणा में धरना प्रदर्शन सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में संघर्षरत ट्रक ऑपरेटरों ने रविवार को भी बीडीटीएस भवन बरमाणा के प्रांगण में विरोध जताया। बताया गया कि रविवार को ऑपरेटरों ने सड़कों पर उतरने से परहेज किया। ऑपरेटरों ने बीडीटीएस कार्यालय के प्रांगण में करीब एक घंटा धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी की गई।



