Himachal Update:- शिक्षा बोर्ड ने आनन फानन में इधर से उधर किए 70 कर्मचारी।
कामकाज पर पड़ सकता है बुरा असर।

धर्मशाला।
इस बार सालाना परीक्षाओं से कुछ समय पहले शिक्षा बोर्ड ने करीब 70 कर्मियों को एक- दूसरी ब्रांच में बदल डाला है। शिक्षा बोर्ड ने आनन फानन में यह फैसला उस समय लिया है, जब सालाना परीक्षाएं सिर पर हैं। साथ ही एसओएस का रिजल्ट भी आने वाला है। ऐसे में शिक्षा बोर्ड के कामकाज पर असर पड़ सकता है। अभी कुछ दिन में एसओएस का रिजल्ट आना है।
बताया गया कि इसके अलावा सालाना परीक्षाएं भी होने वाली हैं। भले ही खुलकर कोई कुछ न कह रहा हो, लेकिन दबी जुबान में कई कर्मचारियों ने इस फैसले से असंतुष्टि जताई है। इन कर्मियों का कहना है कि इस समय इतने बड़े फेरबदल की जरूरत नही थी। कर्मचारियों को नई ब्रांच में कामकाज को समझने में ही काफी देर लग जाएगी। इससे सालाना परीक्षाओं पर बुरा असर हो सकता है।
बताया गया कि शिक्षा बोर्ड में तीन सौ के करीब कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में 18 कर्मचारियों की ब्रांच बदली गई हैं। इसके बाद यह बड़ा फेरबदल है। इसके साथ ही बताया गया कि यानी एक तिहाई कर्मचारियों को फेंटे जाने से आधे बोर्ड पर इस फैसले का असर हो सकता है। मार्च में सेकेंड टर्म के एग्जाम हैं। उनपर ऐसे फैसलों का असर हो सकता है।
बताया जा रहा है कि इस बारे में शिक्षा बोर्ड सचिव मधु चौधरी ने कहा कि तीन साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को दूसरी ब्रांच में बदला गया है। यह रूटीन प्रोसेस है। साथ ही एसओएस का रिजल्ट कुछ दिन में आना है। कर्मचारियों को कहा गया है कि वह रिजल्ट के बाद दूसरी ब्रांच में ज्वाइनिं ग दें। इससे पहले भी भी कर्मचारी बदले गए हैं। इस बदलाव का बोर्ड के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा



