Himachal Update:- पीडब्ल्यूडी में सर्दियों की खरीद पर सीएम सुक्खू लेंगे फैसला।
2.37 करोड़ के दो स्नो ब्लोअर की होनी है खरीद।

हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने सर्दियों की खरीद पर मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजने का फैसला किया है। बताया गया कि जिस रिव्यू के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं उनके दायरे में अब बर्फबारी को हटाने को लेकर पूर्व में तय की गई खरीद भी आ रही है। इस खरीद की प्रक्रिया को लोक निर्माण विभाग पूरी कर चुका है, लेकिन टेंडर नहीं लगाए थे।
इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से विभाग इनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया। अब सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार ने पूर्व में लिए गए सभी फैसलों को रिव्यू करने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद सर्दियों की खरीद रुक गई है। सर्दियों का मौसम आ चुका है और बर्फबारी के दौरान बंद होने वाली सडक़ों को दोबारा से बहाल करने में देरी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग की बात करें तो स्नो ब्लोअर और स्नो कटर खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया विभाग की तरफ से शुरू की गई थी। एक स्नो ब्लोअर की कीमत दो करोड़ 37 लाख रुपए है। विभाग पहली बार दो ब्लोअर खरीदने जा रहा था और ऐसे में चार करोड़ 74 लाख रुपए की यह खरीद होनी थी। इसके अलावा 50 लाख रुपए कीमत के छह स्नो कटर खरीदने के लिए भी विभाग ने तमाम कागज तैयार कर लिए थे। विभाग यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूरी कर रहा था। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही यह खरीद रूक गई। हालांकि उस समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यह दावा कर रहे थे कि जैसे आदर्श आचार संहिता हटेगी। खरीद प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया जाएगा, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार ने किसी भी नई खरीद को आगामी आदेशों तक रोकने का फैसला किया है। ऐसे में सर्दियों की यह खरीद अब फंस गई है।
अभी तक मंत्री फाइनल नहीं।
बताया गया कि बड़ी बात यह है कि बीते एक महीने से लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी भी तय नहीं हो पाई। लोक निर्माण विभाग किस मंत्री के पास होगा, इस पर फैसला होना बाकी है। विभागीय अधिकारी मंत्री के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद फाइल को संबंधित मंत्री के सुपुर्द किया जाएगा और सर्दियों की खरीद पर मुहर लग पाएगी। बहरहाल, सर्दियों की खरीद का यह पूरा मामला अभी फंसा हुआ है ।
सरकार के आदेशों का इंतजार।
इसके साथ ही बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता का कहना है कि प्रदेश सरकार ने रिव्यू के तहत सभी तरह की खरीद पर रोक के आदेश दिए हैं। सर्दियों की खरीद को लेकर आगामी बातचीत जल्द शुरू की जाएगी, लेकिन जब तक सरकार के आदेश नहीं आ जाते तब तक इंतजार करना होगा। फिलहाल, बर्फ को हटाने के लिए जिन मशीनों को खरीदा जाना प्रस्तावित था, उसका फैसला अब सरकार ही करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्राचार किया जाएगा।



