Himachal Update:- कांगड़ा में सब्जी मंडी के लिए मिलेगी 50 कनाल भूमि।
गिरने के कगार पर कई दुकानें, सुविधाओं की दरकार।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के कृषि उपज मंडी समिति को कांगड़ा में आधुनिक सब्जी मंडी बनाने के लिए करीब 50 कनाल भूमि की दरकार है । बताया गया कि लेकिन समिति को भूमि उपलब्ध न हो पा रही है। करीब चार दशक पहले यहां बनाई गई जिला कांगड़ा की प्रमुख सब्जी मंडी अब जर्जर हालत में है। कई दुकानें गिरने के कगार पर हैं तो कइयों से पानी टपकता है।
इसके साथ ही बताया गया कि माकूल सुविधाएं भी मौजूदा समय के लिहाज से यहां पर्याप्त नहीं है। ऐसे में कृषि विपणन बोर्ड शिमला यंहा आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण करना चाहता है। जहां आढ़तियों किसानों , बागबानों, और व्यापारियों को तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। जो नई सब्जी मंडी बने वहां किसान विश्राम गृह के साथ-साथ कोल्ड स्टोर, टॉयलेट ब्लॉक, पेयजल सुविधा स्ट्रीट लाइट प्लेटफार्म सहित तमाम सुविधाएं होनी चाहिए। बताया गया कि मौजूदा दौर में अब कांगड़ा की प्रमुख सब्जी मंडी तंग हो चुकी है। दूसरा यहां ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर, यात्री सदन, गुप्त गंगा धाम सहित अनेक मंदिर हैं जहां भारी संख्या में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। दूसरा यहां वीरभद्र मंदिर ट्रस्ट के साथ भी कृषि उपज मंडी समिति का विवाद है।



