Himachal Update:- प्रदेश के मशहूर टांडा अस्पताल में पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर।

हिमाचल प्रदेश के मशहूर अस्पताल डॉक्टर राजिंदर प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा में लिक्विड अक्सीजन गैस की पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर चला हुआ है। बताया गया कि अभी हाल ही में तैयार हुए 20 हजार किलोलीटर गैस टैंक को इन पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है ताकी जल्द ही गैस की सप्लाई की सुविधा दी जा सके। इसके साथ ही बहरहाल पुराने लिक्विड ऑक्सीजन गैस की सप्लाई सुचारू चल रही है। परंत डबल पाइपलाइन से अत्यधिक मात्रा में गैस की सुविधा अब मरीजों को मिल पाएगी। पुरानी पाइपलाइन के साथ साथ नई पाइपलाइन को जोड़ा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पुरानी गैस सप्लाई के साथ बैकअप के रूप में नई लाइन भी हर समय उपलब्ध रहेगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब टांडा अस्पताल के पास 15 हजार किलो लीटर गैस टैंक के साथ नए 20 हजार किलोलीटर ऑक्सीजन गैस टैंक से कुल 35 हजार किलो लीटर गैस उपलब्ध रहेगी ताकि अस्पताल में हर समय गैस उपलब्ध रहेगी। पहले एक टैंक के हिसाब से पाइपलाइन बिछाई गई थी अब पाइपलाइन को भी डबल किया जा रहा है ताकि गैस को हर समय प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जा सके। कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि गैस को जल्द उपलब्ध हो सके।



