अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Himachal Update:- मंडी: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान इस वर्ष रहेगा भी जारी।

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में नशे के खिलाफ मंडी पुलिस का अभियान इस वर्ष भी जारी रहेगा। बताया गया कि पुलिस आगामी समय में नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्रयास करेगी। इसके साथ यह जानकारी एसपी मंडी शालिनि अग्निहोत्री ने मंडी पुलिस कि रिव्यू बैठक के बात दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्ष 2022 में मंडी पुलिस ने बहेतर कार्य किया हैं, इस वर्ष में पुलिस का बहेतर करने का प्रयास रहेगा,और जिन क्षेत्रो में जो कमियां रही हैं उनको पूरा करने का प्रयास रहेगा। इसके साथ ही एसपी मंडी शालिनि अग्निहोत्री ने बताया पुलिस नशा माफिया के खिलाफ इस वर्ष भी अभियान को तेज करेगी।



