Himachal Update:- सीमेंट फैक्टरी मामले पर सुनवाई आज।

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने अडानी कंपनी द्वारा बंद की गई एसीसी और अंबुजा सीमेंट फैक्ट्रियों से जुड़े मामले में सुनवाई शुक्रवार के लिए टल गई। बताया जा रहा है कि मामले के सभी पक्षकारों ने कोर्ट को बताया कि गुरुवार दोपहर बाद सरकार सहित सभी पक्षों की एक संयुक्त बैठक सचिवालय में रखी गई है।
बताया जा रहा है कि इस वक्तव्य के पश्चात कोर्ट ने सुनवाई शुक्रवार को टाल दी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में हाई कोर्ट ने अडानी कंपनी और सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। प्रार्थी ने इन कंपनियों को फिर से खोलने के निर्देशों की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश एए सैयद और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर सुनवाई हुई।
इसके साथ ही बताया गया कि प्रदेश सरकार ने पांच जनवरी को कोर्ट को बताया था कि इस मामले में वार्ता जारी है और आशा है कि शीघ्र ही कोई सकारात्मक परिणाम निकल जाएगा व सारी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। मालभाड़े को लेकर कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच विवाद चल रहा है। दोनों प्लांट को हाल ही में अडानी ग्रुप ने खरीदा है।
साथ ही बताया गया कि कंपनी ने सीमेंट, क्लिंकर व कच्चे माल की ढुलाई में लगी ट्रक ऑपरेटर्स सोसायटियों से रेट कम करने को कहा था। कंपनी ने पत्र के माध्यम से कहा था कि वे मौजूदा रेट पर माल ढुलाई करने को तैयार नहीं है, क्योंकि इसके कारण सीमेंट की उत्पादन लागत बढ़ रही है। इससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।



