Himachal Update:- ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ बरमाणा का युवक।
मंगवाया लैपटापॅ, निकले घुंघरू।

हिमाचल प्रदेश के बरमाणा क्षेत्र का एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था, लेकिन जब कोरियर आया तो इसमें लैपटॉप की जगह घुंघरू मिले। साथ ही बताया गया कि जिससे युवक को करीब 65 हजार रुपए की चपत लगी है। अब उसने एसपी बिलासपुर को शिकायत की है, वहीं मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विकास शर्मा निवासी गांव भटेड़, बरमाणा ने निजी कंपनी की ऐप आईडी से ऑर्डर किया, जिसकी कीमत 65 हजार रुपये थी। इसमें लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड, माऊस, आर्डर किया। बताया गया कि जो ऑर्डर उन्होंने अपने घर से किया। वहीं, जिस कै्रडिट कार्ड से उन्होंन पेमेंट की थी वह उनके भाई की थी। इस युवक ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो।



