ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
Himachal Update:- शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए निर्देश – एक सप्ताह में भेजें शिक्षकों की सूची।

उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी शिमला, सोलन और ऊना जिला के शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल हैल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची एक सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध करवाएं।
बताया जा रहा है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों में सूचित किया गया है कि किशोर शिक्षा कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु 500 विद्यालयों के 1000 शिक्षकों की सूची निदेशक स्वास्थ्य सेवा-सह-परियोजना निदेशक, एचपीएसएसीएस शिमला-2 को उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन उक्त बैठक के दौरान निदेशक स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रमों ने सुझाव दिया कि 500 स्कूलों में पहले से ही स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित शिक्षकों को एईपी के लिए भी प्रशिक्षित किया जा सकता है।



