Himachal Update:- पांवटा साहिब में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।
पांवटा साहिब में भगा ले गया था युवक।

पांवटा साहिब में एक किशोरी से 24 वर्षीय युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि पुलिस ने नाबालिग को पावंटा बस अड्डे से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, जबकि आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बताया गया कि पंजाब की रहने वाली एक नाबालिग पांवटा में रिश्तेदारी में आई हुई थी। इस दौरान यहां वह भूंगरनी शिवपुर निवासी 24 वर्षीय युवक के संपर्क में आई। फिर दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ चलने को कहा।
इसके साथ ही बताया गया कि किशोरी युवक की बातों में आ गई और अपने रिश्तेदार के घर से चुपचाप भाग गई। इस दौरान सभी ने किशोरी की तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता न चल सका। इसके बाद पुलिस ने एक दिन बाद ही किशोरी पांवटा बस अड्डे से बरामद किया। किशोरी को परिजनों के हवाले किया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी पावंटा रमाकांत ठाकुर ने की है।



