Himachal Update:- कुलदीप सिंह पठानिया ने संभाला कांगड़ा बैंक के चेयरमैन का कार्यभार।
बोले कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से बैंक को ले जाएंगे नई ऊंचाइयों पर।

पूर्व विधायक और हमीरपुर से संबंध रखने वाले कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को कांगड़ा बैंक के नए चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया है धर्मशाला पहुंचने पर उनका बैंक के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि पठानिया इससे पूर्व कांगड़ा बैंक के महासचिव वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं और अब तीसरी बार बैंक के चेयरमैन तैनात हुए हैं।
इसके साथ ही बताया गया कि हेड ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में कुलदीप पठानिया ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से इस बैंक को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा उन्होंने कहा कि कांगड़ा बैंक प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में खास करके एक विश्वसनीय बैंक बनकर काम कर रहा है लोगों का सालों से इसमें विश्वास है और अब किसानों को और आर्थिक रूप से मजबूत करने में यह बैंक किस तरह से अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा सकता है इस पर और ज्यादा काम किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पठानिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वह सब लोग बैंक की बेहतरी के लिए दिन रात काम करें जो भी उनके पास अनुभव और सुझाव हो उसे बे बैंक प्रबंधन के पास लाएं ताकि उस पर और बेहतर ढंग से काम किया जा सके। इसके साथ ही बताया कि हमीरपुर जिला से भी उनके कई समर्थक उनके साथ धर्मशाला गए हुए थे पठानिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थापित बैंक की शाखाओं को और मजबूत करने का काम किया जाएगा ताकि ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।



