देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम किया घोषित

एक फिर बेटियों ने दबादबा बनाते हुए लडक़ों को छोड़ दिया पीछे

धर्मशाला, राकेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया। यह परिणाम बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने घोषित किया। दसवीं के रिजल्ट में एक फिर बेटियों ने दबादबा बनाते हुए लडक़ों को पीछे छोड़ दिया। इस बार मेरिट के कुल 79 स्थानों में से 61 स्थानों पर बेटियों बाजी मारी तो लडक़ों को महज 18 स्थानों पर ही संतोष करना पड़ा। इस बार दसवीं का रिजल्ट 89.7 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले दो प्रतिशत ज्यादा है। इस बार 91440 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 81732 पास हुए तो 7534 छात्र फेल हुए हैं। इसी तरह 1682 छात्रों की कंपार्टमेंंट आई हैं। डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि छात्र 9 जून तक रिचेकिंग और रिवेल्यूशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में जिला कुल्लू के स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की मानवी ने 99.14 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है। वहीं हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा की दीक्षा कठियाल ने 99 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर मेंं दूसरा स्थान हासिल किया । इसके अलावा तीसरे स्थान पर न्यू ईरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परौल का अक्षित और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारन का आकर्षक ठाकुर 98.86 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश की सिमरन कौर ने 98.71 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया , जबकि पांचवें स्थान पर मैहरे स्कूल की पलक रही।

गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलौल धनेटा का अभिवन, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की हर्षिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊहल की स्वास्ति संगम, डीएवी स्कूल ऊना की काशवी राणा, गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर गौरी अवस्थी, ओरिएंटल पब्लिक हरलोग का आदर्श, गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर प्रांजल, राजकीय स्कूल कड़ोआ का सक्षम , गुरुकुल पब्लिक स्कूल बडू की आरुषि,न्यू ईरा स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परौल का सुधांशू और न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल की अंशुल ने क्रमश: छठा स्थान हासिल किया। इसी तरह सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की कनक, ऐम अकादमी पब्लिक स्कूल बगकुलजन का हर्षित, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबूतरा की रिदम, केएमएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना-करौर की मधु, भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ की कशिश ने सातवां स्थान तो सरस्वती विद्यामंदिर बग्स्याड़ की पूर्वांशी, मिनर्वा स्कूल घुमारवंीं का आरव, गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलौल धनेटा ेकी आरुषि, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की शैवी ठाकुर, सरस्वती विद्या मंदिर पपरोला की कृतिका, लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे की नैना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा की तमन्ना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा की मान्या और डीएवी स्कूल रंगरी मनाली की मरीषा शर्माआदि ने क्रमश आठवां स्थान हासिल किया। इसी तरह गलोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू की ननेश,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर की वानिका देवी,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वाहनवीं की कोमल, नोप्स स्कूल घुमारवीं की शानवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालटी की आस्था , नवभिवौर स्कूल सुलगवां की समीक्षा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धानी की राजनंदनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमति की पूर्णिमा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली की तनिशा, सवित्री पब्लिक हाई स्कूल हमीरपुर की महविश, गलोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू की सान्वी भारती, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं का नमन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गयाराग्रां की मान्या, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं का पिनाक, हिम अकादमी हीरानगर स्कूल की कनिष्का, लिटिल फ्लावर स्कूल दुराना की वंशिका, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का नमन, हिम अकादमी हीरानगर स्कूल की इशिता, गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की अन्वेषा, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल ठियोग की गरवांशी, राजकीय स्कूल की खुशी, रंगस के बारी स्कूल की पल्लवी, लोटस पब्लिस स्कूल इंदौरा की दीपाली, राइजिग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा का पुष्कर और ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की प्रियल ठाकुर ने क्रमश: 98 फीसदी अंक लेकर नौवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा एसवीएनएम पब्लिक स्कूल कंदरौर की अपर््िाता, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की शानवी, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर का आदित्य, राजकीय स्कूल हियूंपेहड़ की रिजुल, राजकीय स्कूल थानाकलां की समीक्षा, नवभिवौर स्कूल सुलगवां का अर्पित, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आंचल, गल्र्स स्कूल बिलासपुर की अंजलि, सनराइज पब्लिक स्कूल लोअर भांबला की पलक, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का अमन, नवज्योति पब्लिक स्कूल सरवाडी की तनुश्री, राजकीय स्कूल बैरी का नवीन, मार्डन हाईटेक स्कूल रॉपल्ली की दीपशिता, गलोरी स्कूल बिलासपुर की गौरी, एसवीएन स्कूल कुनिहार की शगुन, गुरुकुल स्कूल समकड़ का आर्यन, एसेंट पब्लिक स्कूल पधर का पीयूष, राजकीय स्कूल घंडुरी की श्रेया, सनराइज पब्लिक स्कूल लोअर भांबला की पल्लवी, लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल टौणी देवी की सुहानी शर्मा, ठा.कांशी राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल चैतडू़ की अरिद्धी, स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की प्रियांशी और सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की श्रेया ने दसवां स्थान हासिल किया।
बॉक्स: मैेट्रिक के परीक्षा परिणाम में हमीरपुर अव्वल

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट की बात करें तो जिला हमीरपुर जिला पहले नंबर पर आया है। जिलाबार बात करें तो हमीरपुर का 96.35, बिलासपुर जिले का परीक्षा परिणाम 92.7 प्रतिशत, चंबा का 82.2, कांगड़ा का 94.3, किन्नौर का 84.3, कुल्लू का 85.5, लाहौल का 87, मंडी का 93.4, शिमला का 90.29, सिरमौर का 79.19, सोलन का 87. 99 तथा ऊना जिला का 90.8 प्रतिशत रहा।

Rakesh Bhardwaj

A good reader or viewer is a person who is alert about her newspaper or news channel. A good reader or viewer will never waste her hard-earned money in watching or reading just anything. She is serious. She will have to think if the news she is consuming is journalism or sycophancy...

Rakesh Bhardwaj

A good reader or viewer is a person who is alert about her newspaper or news channel. A good reader or viewer will never waste her hard-earned money in watching or reading just anything. She is serious. She will have to think if the news she is consuming is journalism or sycophancy...

Related Articles

Back to top button