hp govt porgarmदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिस्वास्थ्यहिमाचल राजनीति
ओपीडी में लगती है मरीजों की लम्बी कतारें
ब्यूरो, कैहरवीं चौक
अस्पतालों के बाहर आप किसी भी अस्पताल में चले जाओ आपको सब जगह यह लम्बी लम्बी कतारें ही दिखाई देगी सरकारी अस्पतालों में तो बहुत बुरा हाल है मरीज महिलाओं को बैड़ ना मिलने के कारण नीचे फर्श पर सोना पड़ रहा है जितनी संख्या में मरीज होते हैं उसके अनुपात से डाक्टरों की संख्या बहुत ही कम है अभी हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज भी क ई कमियों से जूझ रहा है जहाँ डा. बैठते हैं उसके बाहर क ई दिनों से खराब है पड़ी है उससे मरीज को अपना नं जानने में सुविधा रहती थी अब वह बंद है अब क ई प़भावशाली लोग नं वाले से पहले डा. के पास चले जाते हैं अत मरीजों नवीन काकू सरोज कमल बलदेव आदि ने सरकार व प़शासन से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही अस्पताल के अन्दर आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि मरीज अपना इलाज शांति पूर्वक करवा सकें



