अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
महिलाओ के साथ मिलकर 10 कनाल भूमि मे उखाड़े भांग के पौधे
कांगड़ा के दुर्गम गांव में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान

न्यूज अजब गजब, (ब्यूरो) धर्मशाला
जिला कांगड़ा के सबसे दुर्गम गांव भंगाल की एक पंचायत लवाई द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत भांग के पौधे उखाड़ने का अभियान शुरू किया गया इस अभियान मे गांव की महिलाओ ने भी हिस्सा लिया गांव के उप प्रधान तिलक ठाकुर ने बताया की छोटा भंगाल तहसील मुल्थान के तहत पंचायत लवाइ में इसकी शुरुआत की गई गांव के साथ लगते पहाड़ की चोटी में करीब 10 कनाल वन भूमि मे भांग उखाडि गई वही उन्होंने बताया की 10 जून तक यह अभियान गांव के सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा है।



