धर्मशाला में अंतरराज्यीय फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश
हिमाचल-पंजाब से 11 लोगों को किया गिरफ्तार, 13 लैपटॉप, 38 मोबाइल, 34 एटीएम कार्ड, 33 सिम कार्ड भी किए बरामद

धर्मशाला, न्यूज़ अजब गजब, ब्यूरो
कांगड़ा जिला में करोड़ों के फ्रॉड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस फ्रॉड केस में अब तक 11 लोगों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह एक अंरराज्यीय गिरोह है, जो लोगों के अलग-अगल खाते खुलवा कर उन्हें अपना शिकार बनाता है। इस मामले को लेकर मंगलवार को एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला करोड़ों रुपये के लेनदेन का हो सकता है तथा इसमें देश के कई भागों से और लोगों की गिरफ्तारियां होने की भी प्रबल संभावना उन्होंने जताई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अब तक 13 लैपटॉप, 38 मोबाइल, 34 एटीएम कार्ड, 33 सिम कार्ड तथा 1 जिओ फाइबर कनेक्शन बरामद किया गया है। इसके अलावा 7 आधार कार्ड और 8 पैन कार्ड तथा 3 वोटर कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 27 चेक बुक तथा 34 पासबुक बरामद किए गए है। यह सारा सामान पपरोला, बैजनाथ तथा पंजाब के मोहाली में पुलिस टीम की ओर से की गई रेड के दौरान बरामद किया गया है। लिहाजा अब इस मामले के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं तथा कोई बड़ा खुलासा जल्द ही हो सकता है तथा कई और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बॉक्स: यह है पूरा मामला
बतातें चले कि एक युवक ने धर्मशाला पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि बैजनाथ निवासी उसके दोस्त ने उसे गुमराह कर उसका बैंक में खाता खुलवा लिया । इसके बाद उन्हें धोखे में रखकर बैंक खातों में अवैध तरीके से करोड़ों का लेनदेन किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एकाउंट नंबर 110103918500 से 20 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 64 लाख 98 हज़ार 653 रुपए का लेन-देन हो चुका था। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की तो और आरोपी पकड़े गए।



