नगर निगम धर्मशाला की सुस्त चाल, वन अधिकार कमेटियां बनाने में लग गए 16 साल
वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत शहर के 17 वार्डों के लोगों को मिलना था फायदा

धर्मशाला, राकेश भारद्वाज
वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत धर्मशाला नगर निगम के वार्डों में गठित होने वाली वन अधिकार अधिनियम की कमेटियों के गठन को लेकर धर्मशाला नगर निगम के 17 वार्डो के लोग कमेटियों के गठन का इंतजार आज भी कर रहे हैं। इन कमेटियों के गठन के माध्यम से नगर निगम ने वन भूमि पर बीते कई दशकों से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे लोगों के लिखित दावे इन कमेटियों के माध्यम से नगर निगम के पास आने थे, लेकिन धर्मशाला नगर निगम के वार्डों में अभी तक इन कमेटियों का गठन ही नहीं हो पाया है, हालांकि कुछ वार्डों में इन कमेटियों के गठन को लेकर इक्का-दुक्का बैठके हुई जरूर हैं, लेकिन उन बैठकों में चुने गए नुमाइंदों को आज दिन तक उनके अधिकार नही दिए हैं। बता दे कि बीते 23 अगस्त को वार्ड नं 6 की पीडि़त महिला अपने वार्ड की वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत बनी कमेटी की प्रधान के पास जाती हैं तो इस बात का खुलासा होता है, कि बैठक तो हुई, मेंबर भी चुने, लेकिन उसके बाद कोई मीटिंग आज दिन तक नहीं हुई हैं। नगर निगम धर्मशाला द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत बनने वाली कमेटियों के गठन न होने से नगर निगम के दायरे में आने वाले सैकड़ो लोगों को अपने दावे पेश करने का इंतजार आज भी है।
क्या है वन अधिकार अधिनियम 2006
इस अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं । शहरी क्षेत्र में वन भूमि पर वास करने वाली ऐसी अनुसूचित जनजातियों और अन्य परंपरागत वन निवासियों के वन भूमि के अधिकारों को मान्यता देने के लिए इस अधिनियम को 31 दिसंबर 2007 से लागू किया गया। इसके तहत ऐसा कोई सदस्य या समुदाय,जो 13 दिसंबर 2005 से पूर्व या कम से कम तीन पीढिय़ों तक वन भूमि पर निवास करता रहा हो और उस भूमि से अपने परिवार की जरूरत को पूरा कर रहा हो और इस पीढ़ी की अवधि 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
क्या कहते हैं नगर निगम के आयुक्त
इस बारे में जब नगर निगम के आयुक्त से बात हुई तो उन्होंने कहा की 2021 में ही इन कमेटियों का गठन हो गया है। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप ऑफिस में आ जाएं आपको जानकारी दे दी जाएगी।
अनुराग शर्मा, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला
क्या है मेयर का कहना
इस संदर्भ में नगर निगम धर्मशाला के मेयर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कि उनके वार्ड नंबर 1, 2, 9 और 10 नंबर वार्डों में बन गई हैं। बाकी वार्डों में भी जल्द ही कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा, लेकिन लोगों के दावों को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं थी।
ओंकार नेहरिया मेयर धर्मशाला नगर निगम



