मीडिया के पहुंचते ही बड़े साहब बैक डोर से गायब
जेई को रिलीव करने के सवाल से डरे अधिकारी

धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज अजब गजब):-
शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में बुधवार दोपहर बाद फिल्मी स्टाइल में एक बड़ा अधिकारी मीडिया कर्मियों से बचने के लिए बैक डोर से नौ दो ग्यारह हो गया । मामला धर्मशाला पीडब्ल्यूडी विभाग का है। हुआ यूं कि धर्मशाला के एक विभाग के एक जेई का तबादला हुआ था, लेकिन बड़े साहब न जाने उस पर क्यों मेहरबान थे कि उसे रिलीव नहीं किया जा रहा था। इस बात की जानकारी मीडिया को लगी तो कुछ मीडिया कर्मचारी करीब पौने 4 बजे साहब से मिलने उनके आफिस में पहुंच गए, हालांकि साहब को माजरा तो स्पष्ट था, इसलिए उक्त अधिकारी ने यह कहलवा भेजा कि 5 बजे के बाद आना, इसलिए दोबारा आवेदन पर मीडिया कर्मी अंदर गए, जब इस बारे में उनका पक्ष जानना चाहा तो उक्त अधिकारी बाथरूम के बहाने साथ लगते कमरे में गया और उसके साथ लगते कमरे से होते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गया। अंदर बैठे मीडिया कर्मियों ने करीब 10 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन जब साहब नहीं लौटे तो तुरंत कमरा के बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि वहां न साहब थे और न ही उनकी गाड़ी। मसला ज्यादा गंभीर नहीं था, सिर्फ तबादला होने के बाद रिलीव नहीं किए जाने का मामला थो, लेकिन उक्त अधिकारी का ऐसा छिपकर निकल जाना कई चर्चाओं को जन्म दे गया। हालांकि अधिकारी ने फोन पर ऐसा जरूर कहा था कि उन्हे ट्रांसफर आर्डर नहीं मिले हैं, लेकिन अपने कमरे से यूं छिपकर निकल जाना, कहीं न कहीं प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।



