सीयू के जारी आंदोलन को मिला शांता व मनकोटिया का साथ
आखरी अंजाम तक जारी रहेगा यह जन आंदोलन: अतुल भारद्वाज

धर्मशाला, न्यूज अजब गजब (ब्यूरो):-
सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने सीयू को लेकर जारी आदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया का भी साथ मिल गया है। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण हेतु 30 करोड कि धनराशि 31 दिसंबर तक जमा करवाने के आग्रह को पुनः मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व प्रदेश सरकार से किया है।
अतुल भारद्वाज ने सभी संगठनो व नेताओ से अनुरोध किया है की वह हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण हेतु संघर्ष में राजनेतिक विचारधारा से ऊपर उठकर आगे आए। अतुल भारद्वाज ने बताया की यह आन्दोलन कांगडा चम्बा लोकसभा के स्वाभिमान का प्रश्न बन चुका है तथा कांगडा चम्बा लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उपरोक्त मांग के समर्थन के लिए सहयोग मांगा जा रहा है।इसी कड़ी में राजनीती के भीष्म पितामह कहलाने वाले पालमपुर विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम मुख्यमंत्री व सांसद श्री शांता कुमार से समर्थन जुटाने के बाद आज धर्मशाला के प्रबुद्ध जन कांगडा के संघर्षशील नेता पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया से उनके निवास स्थान त्यारा मे मिला तथा कांगडा चम्बा लोकसभा क्षेत्र से संबंधित मांगों का समर्थन करने का आग्रह किया । प्रतिनिधी मण्डल को मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने उनकी मांगो का समर्थन करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अतुल भारद्वाज ने बताया की अब हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण का मुद्दा धीरे धीरे जन अंदोलन का आकार ले रहा है। अंदोलन मे अनेक प्रकार के अनूठे अंदाज से रूप रेखा तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है । प्रतिनिधी मण्डल में जदरॉगल के उप प्रधान सुनील दत्त, कैप्टन सुरेंद्र भट्ट व कैप्टन शिवि सिंह पठानिया, टेक चंद शामिल रहे।



