यूको बैंक अधिकारी संघ ने क्रिकेट टूर्नामेंट किया आयोजित
पालमपुर टीम रही विजेता, बिलासपुर बना रनर अप
न्यूज अजब गजब पालमपुर, ब्यूरो
आज पालमपुर में यूको बैंक अधिकारी संघ द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया टूर्नामेंट में राकेश वर्मा यूको बैंक अधिकारी संग के प्रेजिडेंट ने मुख्यातिथि के रूप में शिकार की यह क्रिकेट मैच सुबह नो बजे कृषि विश्विद्यालय के मैदान में सिलहुरू हुआ और शाम चार बजे खत्म हुआ इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया और पालमपुर की टीम विजेता रही जबकि बिलासपुर की टीम रनर अप रही मैन ऑफ द सीरीज- अतुल, पालमपुर टीम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- चंदन, बिलासपुर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- अविनाश को सम्मानित किया गया । जर्नल सेक्रेटरी पियूष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले भीं इस तरह की प्रतियोगिताएं संघ द्वारा करवाई जा चुकी है और भविष्य में भी यह प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी पियूष ठाकुर ने बताया की दिन भर अधिकारी काम एक बोझ में रहते हैं जिसके लिए इन सभी अधिकारियों के एक मंच पर आगे लाने के लिए यह प्रतियोगिताएं करवाई जाती है आने वाले समय में महिला अधिकारियों के लिए भी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।