चुनावी टिकट प्यारा, जनहित के मुदों से हो रहा किनारा :- अतुल भारद्वाज
धर्मशाला के नेताओं पर किया तीखा हमला, बोले एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी कर अपने-अपने नंबर बनाने में जुटे कई नेता

धर्मशाला:- ब्यूरो (न्यूज अजब गजब):-
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी और खेल नगरी धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के चलते इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है। सभी दलों के नेता आए दिन बयानबाजी कर एक-दूसरे पर छींटाकशी करने में मशगूल हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कोई भी धर्मशाला की जनता के मुद्दों पर बोलने को तैयार नहीं है। कोई चुनावी टिकट के जुगाड़ में लगा है, तो कोई चुनाव जीतने के लिए मैदान में डटा है। यह बात सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने कही है। उन्होंने इन नेताओं से सवाल किया वे सीयू के धर्मशाला कैंपस की बात क्यों नहीं करते, स्मार्ट सिटी की सड़कों की हालत खराब है, उस पर बोलने से क्यों परहेज कर रहे हैं। स्ट्रीट वेंडर की बात हो या पावन नगरी मैकलोडगंज में लगे कूड़े-कचरे की ढेरों की बात हो, आखिर जनहित के मुद्दों से क्यों किनारा किया जा रहा है। अतुल भारद्वाज ने टिकट के चाहवान नेताओं पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जब धर्मशाला की जनता सीयू के लिए सड़कों पर उतर कर न्याय मांग रही थी, तब वे सब कहां थे।
उन्होंने कम्युनिटी के नाम पर राजनीति चमकाने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे उस समय कहां चले गए थे, जब लोग 15 दिन तक बारिश और धूप में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अतुल भारद्वाज ने कहा कि धर्मशाला की जनता स्मार्ट है, वह अब किसी की बातों में नहीं आने वाली है। इसलिए उसी नेता का साथ देगी, जो जनहित के मसलों को हल करवाने के लिए उनके साथ खड़ा होगा।



