अम्मा ध्यान रखणयों, ठीक वो बच्चा, पर खड़ोतिया कुण ऐ…
धर्मशाला से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित न होने से प्रचार को पहुंच रहे नेताओं से हर कोई पूछ रहा यही सवाल

धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज अजब गजब):-
लोकसभा के साथ प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर को धर्मशाला में सबसे ज्यादा सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी जहां लोगों के बीच पहुंच कर जनता से समर्थन जुटा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस में हैं। कार्यकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक धर्मशाला से अपना प्रत्याशी ही घोषित नहीं किया है। हालंाकि कांग्रेस पदाधिकारियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है, लेकिन जब लोग प्रत्याशी के बारे में पूछ रहे हैं, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोलमटोल जबाव देना पड़ रहा है, इसके चलते कहीं न कहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है। आलम ऐसा है कि जब कार्यकर्ता प्रचार को पहुंच रहे हैं, तो हर कोई यही सवाल पूछ रहा कि आखिर प्रत्याशी कौन है, खासकर बुजुर्ग तो यहीं सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि प्रत्याशी का फैसला हाईकमान को करना है, लेकिन अभी तक किसी भी चेहरे पर मुहर नहीं लग पाई है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की ओर से धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पाई थी।
बॉक्स: शुरू हो गए नामांकन
लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, नामांकन शुरू होने तक कैंडीडेट ही तय नहीं हो पाया है।



