कांग्रेस ने धर्मशाला में बदला चुनाव प्रभारी, क्या कांग्रेस को नहीं रहा चौधरी वोट पर भरोसा ?
पवन काजल बोले, कांग्रेस करती है OBC नेताओं-कार्यकर्ताओं का अपमान

ब्यूरो, न्यूज अजब गजब (धर्मशाला)
धर्मशाला उपचुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रभारी का फेरबदल कर दिया है। चौधरी चंद्र कुमार की जगह अब नगरोटा के विधायक रघुबीर सिंह बाली को धर्मशाला चुनाव प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस के इस फेरबदल से जहां युवा कार्यकर्ताओं में जोश तो भरा पर वहीं कई तरह के सवाल और बवाल भी खड़े हो गए। सवाल उठाते हुए कुछ कार्यकर्ता ही अंदरखाते कहते हैं कि चौधरी नेता को हटाकर कांग्रेस क्या दिखाना चाहती है? क्या कांग्रेस को अब ओबीसी वोट पर भरोसा नहीं रहा…??
इस पर पॉलिटिक्ल एक्सपर्ट्स का कहना है कि राकेश चौधरी के पहले कांग्रेस में आने की अटकले तेज थी। उनके नामांकन वापस को लेकर भी चर्चाएं थीं, लेकिन जब चौधरी ने साफ इंकार कर दिया तो उसके तुरंत बाद कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रभारी को भी बदल दिया। ऐसे में ये संकेत जाता जरूर दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस ये मान चुकी है कि चौधरी वोट पर अब उनको भरोसा नहीं रहा…
इस मसले पर जब हमने भाजपा के चौधरी नेता और विधायक पवन काजल को फोन किया तो उन्होंने कहा कि धर्मशाला और कांगड़ा चंबा का चौधरी वोट भाजपा के साथ चलेगा। कांग्रेस में बौखलाहट का माहौल है और उन्होंने पहले से ही चौधरी नेता और जनता का अपमान किया है। अब एक बार फिर मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को हटाना इसका उदाहरण है। लेकिन इतना जरूर अब साफ हो चुका है कि कांग्रेस किसी को भी प्रभारी बना ले, धर्मशाला और कांगड़ा चंबा में उनकी हार होना तय है।



