जिस पर 420 का केस, कांग्रेस ने उसे बनाया धर्मशाला का फेस: अतुल
सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर किया बड़ा खुलासा

धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज अजब गजब):-
सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी पर बड़ा हमला किया है। अतुल ने कहा कि कांग्रेस धर्मशाला के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता कांग्रेस के इरादे को भलीभांति भांप चुकी है। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि कांग्रेस ने धर्मशाला से ऐसा प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जिस पर पहले से 420 का केस दर्ज है। अतुल भारद्वाज ने कहा कि क्या कांग्रेस के पास ऐसा कोई भी प्रत्याशी नहीं है, जिस पर कोई केस दर्ज न हो। उन्होंने कहा कि क्या धर्मशाला के जनता ऐसा प्रतिनिधि चुनने का हौसला करेगी, जिस पर पहले से केस दर्ज है।
आनंद का घर कहां हैं तो बता दो…..प्लीज
अतुल भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धर्मशाला से धोखा करने के बाद कांगड़ा-चंबा के लोगों से भी छल किया है। संसदीय क्षेत्र से भी ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतारा जिसका कांगड़ा-चंबा में घर ही नहीं है। कांगड़ा-चंबा के लोग उनसे मिलने या अपनी समस्याएं बताने कहां जाएंगे, कांग्रेस को जनता को यह जरूर बताना चाहिए
धर्मशाला का हक छीनने वाले, आज खुद को बता रहे हितेषी
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा के चुनाव प्रभारी खुद को धर्मशाला का हितेषी बताने से नहीं थक रहे है, लेकिन यह वहीं नेता है, जो धर्मशाला से एबीडी का 250 करोड़ का प्रोजेक्ट अपने क्षेत्र को ले गए । धर्मशाला को मिला मेडिकल कॉलेज भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफर कर लिया। सीयू के पैसे जमा नहीं करवाए जा रहे हैं। यूनिटी मॉल को भी शिमला शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है तो क्या यह धर्मशाला से धोखा नहीं तो और क्या है।



