
धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज़ अजब गजब):-
धर्मशाला के कचहरी चौक पर प्राचीन हनुमान मंदिर है, इस मंदिर परिसर में ही मां दुर्गा, शनिदेव और राधा कृष्ण के मंदिर भी हैं। अब इन मंदिरों को नया व भव्य रूप दिया जाएगा। पुलिस विभाग व स्मार्ट सिटी परियोजना प्रबंधन मिलकर उड़ीसा के कारीगरों से इस मंदिर के नए स्वरूप को तैयार करवा रहे हैं। करीब 25 फुट ऊंचे बनने वाले तीनों मंदिरों के निर्माण से इसकी भव्यता और बढ़ जाएगी। हालांकि मुख्य मंदिर के लिए प्लान फाइनल होना बाकी है, लेकिन कचहरी स्थित इस ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर के नव निर्माण एवं सौंदर्यकरण से धर्मशाला में यह एक बड़ा एवं भव्य स्थल विकसित हो जाएगा। धर्मशाला शहर के सौंदर्यकरण का काम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहा है, इसके तहत सड़क को चौड़ा करने और कचहरी चौक से क्रिकेट स्टेडियम तक कवर्ड कोरीडोर बनाने का काम भी चल रहा है। इसी कड़ी में हनुमान मंदिर की दीवार को पीछे किया जाएगा, जिसके चलते यहां बने तीनों मंदिरों को नए स्थान पर ले जाकर भव्य रूप देते हुए उड़ीसा के कारीगरों से तीन भव्य मंदिरों का निर्माण करवाया जा रहा है। अधिक ऊंचाई वाले यह मंदिर दूर से ही धर्मशाला के कचहरी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर की शोभा को बढ़ाएंगे। इसके लिए पुलिस विभाग व स्मार्ट सिटी मिशन ने एमसीसी कंपनी को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंप दिया है। इस अलावा मंदिर परिसर में एक हाल, पूजा सामग्री स्थल व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
बाक्स-हनुमान मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री का कहना है कि कचहरी स्थित हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। इसे भव्य रूप देने लिए स्मार्ट सिटी मिशन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उड़ीसा के विशेष कारीगरों से इस काम को करवाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर वहादुर सिंह इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए परियोजना प्रबंधन व कंपनी के साथ समन्वय कर रहे हैं। जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा। कैप्शन: धर्मशाला में इस तरह के बनेंगे भव्य मंदिर