जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ।
धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई अंडर 19 प्रतियोगिता
धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज़ अजब गजब):-
धर्मशाला इंदौर स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर अंदर-19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से शुरू किया गया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक निदेशक अचीवर हब पब्लिक स्कूल धर्मशाला अमित भारद्वाज ने किया। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य अचीवर हर पब्लिक स्कूल ज्योतषना धीमान तथा शेखर राय उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा,सर्वचंद धीमान, आरसी कटोच, पवन चौधरी, विकास सूद, विक्रम चौधरी, संदीप ढींगरा, सुभाष वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। पहले दिन के मुकाबले में अंडर-19 लड़कों के एकल मुकाबले में धर्मशाला के समक्ष ने नूरपुर के शिवांश को, कपूर बैडमिंटन अकादमी के पीयूष ने धर्मशाला के तन्मय चौधरी को, कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा ने गगल के अर्पित मन्हास को, धर्मशाला के दिव्यांश नरयाल ने अथर्व ठाकुर को, आलमपुर के आयुष राणा ने कपूर बैडमिंटन अकादमी के विशाल को, कपूर बैडमिंटन अकादमी के आरव ने जसूर के युग महाजन को, बैजनाथ के अक्षर राणा ने इंदौरा के हनीश को, कपूर बैडमिंटन अकादमी के रितु ने बैजनाथ के अक्षर राणा को, धर्मशाला के ओजस ठाकुर ने अनमोल सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पुरुष एकल मुकाबले में धर्मशाला के मोहित ने नगरोटा बगवां के ऋषभ को, नूरपुर के ईशान ने गौरव को, नगरोटा बगवा के विवेक ने धर्मशाला के अजय बग्गा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि कल इस प्रतियोगिता का समापन समारोह किया जाएगा और इस प्रतियोगिता में जो विजेता और उप विजेता रहेंगे, जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की तरफ से उन्हें पुरस्कार किया जाएगा। एकल मुकाबले में जिला स्तर में पहले चार खिलाड़ियों को तथा युगल मुकाबले में पहले दो स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को तथा मिश्रित मुकाबले के विजेता खिलाड़ी जिला कांगड़ा का नेतृत्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की बिलासपुर में आयोजित होगी उसमें करेंगे।