बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू की मासिक बैठक संपन्न
बैठक में विकलांग को टॉयलेट पोट, विधवा व गरीब परिवार को गैस चूला बांटने पर जोर देने का लिया फैसला
कुल्लू, ब्यूरो (न्यूज़ अजब गजब):-
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू की मासिक बैठक होटल शुभम कटराई में सम्पन्न हुई । जिसमे मुख्यातिथि एम डी प्रांजल जैन उपस्थित रहे । जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज व जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने की । बैठक मै आय व्यय का हिसाब किया गया और मासिक किस्त जमा की गई । एम डी प्रांजल जैन ने न्यू योजनाओं की जानकारी साजा की । बेटियां फाउंडेशन के द्वारा जो भी कार्यक्रम पूरे देश में किए जा रहे है उनकी जानकारी दी । साथ जी एक मत हो कर अभी को एकजुटता हो कर काम करने की बात कही। इस बैठक मै जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने सभी का बैठक मै पधारने पर सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और स्वागत किया । साथ ही विकलांग को टॉयलेट पोट , विधवा व गरीब परिवार को गैस चूला बांटने पर जोर दिया जायेगा । बैठक मै एमडी प्रांजल जैन, प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख दीप लाल भारद्वाज, जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर, जिला महा सचिव सुमन कारपा सूद , जिला सचिव गीतिका शर्मा ,जिला प्रोजेक्ट हेड विजय ठाकुर , प्रमोशन मेंबर चमन ठाकुर , प्रमोशन मेंबर घमीर ठाकुर , सदस्य अनु शर्मा , ज्ञान चंद , राजेश ठाकुर उपस्थित रहे ।