केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण हेतु राज्यपाल से मिला प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री से केंद्रीय विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति जानने के बाद राज्यपाल देंगे अधिकारियों को आदेश

धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज़ अजब गजब):-
धर्मशाला के प्रबुद्ध नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण हेतु मिला। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को बताया कि उपचुनावों के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं सार्वजनिक मंचों से घोषणा की थी की शीघ्र ही धर्मशाला परिसर के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, लेकिन लगभग 3 महीने बीत जानें के पश्चात भी अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि धन राशि जमा नहीं होने के कारण धर्मशाला क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल से गुहार लगाई है की वह केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के निर्माण के सन्दर्भ में संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश दें। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री से पुनः धर्मशाला परिसर के निर्माण के संदर्भ में जानकारी लेने के पश्चात उचित दिशा निर्देश देंगे।प्रतिनिधि मंडल में अतुल भारद्वाज, सुरेंद्र, शिवि सिंह, सुनील दत्त, कैलाश वालिया, राकेश सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे….