2 अक्टूबर से आयोजित होगी कोतवाली बाजार में रामलीला
11 व 12 अक्टूबर को संस्कृतिक संध्याओ के साथ गमरू मैदान में होगा भव्य दशहरा

धर्मशाला, ब्यूरो (न्यूज़ अजब गजब):-
हर वर्ष की तरह इस साल भी श्री राम लीला कमेटी कोतवाली बाजार द्वारा 2 अक्टूबर बुधवार से कोतवाली बाजार फवारा चौक पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी कोतवाली बाजार के प्रधान सुनीश माटा ने बताया कि राम लीला कमेटी की बैठक कमेटी के सभी सदस्यों के साथ हुई और बैठक में इस साल राम लीला के आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी करने का फैसला लिया और जल्द ही रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकार भी अपनी रिहर्सल शुरू करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मर्तबा गमरू मैदान में कमेटी द्वारा छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी और साथ ही संस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रामलीला कमेटी द्वारा स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। रामलीला कमेटी के प्रधान सुनीश माटा ने बताया कि गमरू मैदान में होने वाले आयोजन को बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है