व्यापार
नई दिल्ली : रिलायंस ज्वेलस ने लांच किया बेला कलेक्शन: प्राइज रेंज मात्र 5,500 रुपए से शुरू

भारत के लीडिंग ज्वैलरी ब्रांड रिलायंस ज्वेलस ने नया एक्सक्लूसिव बेला कलेक्शन लांच किया है। इस अफोर्डेबल रेंज का प्राइज मात्र 5500 रुपए से शुरू हो जाता है। रियालंस ज्वेलस ने इस कलेक्श्न को रोज गोल्ड और सेमी प्रीसियस कलर स्टोन ज्वैलरी को, मिनिमलिस्टिक व मॉडर्न डिजाइंस के साथ पेश किया है।
कंपनी का दावा है कि बेला कलेक्शन का स्टाइल औरों से अलग है। बेला के पीसेज मिनिमलिस्टिक है, इसे आप फार्मल और कैजुअल दोनों तरह से पहन सकते हैं। ये लारीट स्टाइल नेकवियर और स्लीक, हलके झुमके डेली बेसिस पर हेवी डिजाइंस की ज्वेलरी के शानदार विकल्प है। आंखों को सुहाने वाली डिटेल और बारीक मोहक डिजाइंस की जटिल कंपोजिशन के साथ यह खूबसूरत कलेक्शन आपके रोजमर्रा के पलों के लिए आइडियल है।


