कांगड़ा : बैंक ने बजाज आलियांज साधारण बीमा कंपनी के साथ किया करार

एक ही छत के नीचे सभी वित्तीय उत्पादों को अपने अनमोल ग्राहकों को मुहैया करवाने के अपने गंतव्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश के अग्रणी सहकारी बैंक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने साधारण बीमा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बजाज एलियांज साधारण बीमा कंपनी के साथ अपने मौजूदा करार का आगामी तीन वर्षों के लिए नवीकरण किया है। कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज व निदेशक चंद्रभूषण नाग की मौजूदगी में बैंक के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार व बजाज एलियांज कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कंट्री हैड जैक्सन जैकब ने करार के प्रपत्रों पर हस्ताक्षर किए। ज्ञात हो बजाज इंश्योरेंस कंपनी के साथ कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का करार वर्ष 2016 से हुआ है जिसका एक बार फिर तीन वर्षों के लिए आगे नवीकरण किया गया है।
इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक प्रबंधन अपने सम्मानीय ग्राहकों को बेहतरीन से बेहतरीन वित्तीय सेवाएं और उत्पाद मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है और आज का यह एमओयू भी इसी कड़ी में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
वहीं बैंक के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि बीमा किसी भी व्यक्ति के लिए वित्तीय सुदृढ़ता व वित्तीय योजनाओं का बेहद महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन अकसर लोग इसे एक बोझ समझ कर इससे दूर भागते हैं। उन्होंने बैंक के ग्राहकों से आग्रह किया कि बैंक की सभी शाखाएं सभी तरह के बीमा उत्पाद प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं, अत: हर प्रकार की बीमा जरूरतों के लिए ग्राहक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की किसी भी शाखा में आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अमित गुप्ता सहायक महाप्रबंधक व प्रिंसिपल ऑफिसर नवनीत शर्मा विपणन प्रबंधक योगेश गुप्ता मौजूद रहे। बजाज एलियांज कंपनी की तरफ से नारायण राव, अमित खुरब, व रोहित पठनीया मौजूद रहे।


