विश्व
दुनिया की वह जगह जिसका नाम लेना नामुमकिन

न्यूजीलैंड में हॉक की खाड़ी के नजदीक स्थित एक पहाड़ी है, जिसका नाम लेने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे। हालांकि शायद ही दुनिया में कोई शख्स ऐसा हो जिसे इस जगह की पूरी स्लेपिंग पता हो या वे अपनी मात्रभाषा में ही इसे एक बार में बोले सके। इस जगह को स्थानीय भाषा में टॉमेटा हिल कहा जाता है।
खूबसूरती इतनी की नाम से नहीं याद कर पाएंगे
यानी साफ है कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जो है तो बेहद खूबसूरत पर इस जगह पर जाने से पहले लोग कई बार सोचते हैं। क्योंकि इस जगह का नाम लेना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा दिखता है। इस जगह के नाम में 85 अक्षर हैं। इसकी स्पेलिंग याद करने से ज्यादा तो इसका उच्चारण करना कठिन है। वैसे सच ये भी है कि हर कोई इसे सही से पुकार ही नहीं पाता है।


