लैपटॉप गर्म होने पर क्या करें

लैपटॉप में वेंटिलेशन सिस्टम होता है। वेंटिलेशन सिस्टम में मौजूद सीपीयू फैन लैपटॉप की हीट को बाहर ट्रांसफर करने में मददगार होते हैं। हालांकि, कभी-कभी लैपटॉप में धूल जमने के कारण वेंटिलेशन सही तरह से फंक्शन नहीं कर पाता है। जिसके चलते लैपटॉप ओवरहीट होना शुरू हो जाता है।
वेंटिलेशन सिस्टम साफ करें
लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए लैपटॉप के अंदर जमी धूल साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप लैपटॉप इंजीनियर की मदद ले सकते हैं. हालांकि, अगर आप लैपटॉप के हार्डवेयर से अच्छी तरह वाकिफ हैं। तो आप घर पर ही लैपटॉप को खोलकर किसी मुलायम ब्रश से लैपटॉप के पार्ट्स को साफ कर सकते हैं।
ओरिजनल चार्जर का करें इस्तेमाल
लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हमेशा लैपटॉप के ओरिजल चार्जर का ही इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। बता दें कि लोकल चार्जर यूज करने से न सिर्फ लैपटॉप की बैटरी खराब होने का खतरा रहता है बल्कि इससे आपका लैपटॉप हीट भी करने लगता है।
चार्जिंग का रखें ध्यान
कुछ लोग लैपटॉप को चार्जिंग में लगाकर काम में व्यस्त हो जाते हैं और लैपटॉप को समय पर चार्ज से निकालना भूल जाते हैं। ऐसे में ओवर चार्ज होने से लैपटॉप अकसर गर्म हो जाता है। इसलिए लैपटॉप को चार्ज करते हुए चार्जिंग के समय पर विशेष ध्यान देना न भूलें और बैटरी फुल होने के बाद चार्जर को तुरंत रिमूव कर दें।


