21 साल के कम उम्र के युवाओं को नहीं मिलेगी बंदूक अमरिका

अमरिका में पिछले महीने हुई सामूहिक गोलीबारी के बाद बंदूक हिंसा पर रोक लगाए जाने की हर तरफ मांग की जा रही है। इस बीच सीनेट ने बंदूक कानूनों में बदलाव से जुड़े एक प्रस्ताव की घोषणा की है। नए उपायों के तहत 21 साल से कम उम्र के बंदूक खरीददारों की पृष्ठभूमि की कड़ी से कड़ी जांच की जाएगी और अवैध रूप से बंदूक की खरीद पर नकेल कसा जाएगा। हालांकि, यह ज्यादा सख्त नहीं है, फिर भी इसे सुधार की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मामूली बंदूक प्रतिबंध और स्कूल सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रमों के कदम भी इसमें शामिल होंगे। अमरिका के वर्तमान बंदूक कानूनों के मुताबिक घरेलू हिंसा करने वालों को बंदूक नहीं मिलती है ताकि आगे और हिंसा न हो सके। इस प्रस्ताव को रिपब्लिकन पार्टी के दस सांसदों का समर्थन मिला, जो काफी मायने रखता है। इसका मतलब यह है कि अब प्रस्ताव को पारित करने और इसे कानून का रूप देने के लिए मतदाताओं की पर्याप्त संख्या है।


