अपराध
Himachal Update – जोगिंदरनगर में पशु औषधालय मोहनघाटी में चोरी मामला दर्ज ।
कार्यालय में रखी 500 रुपए की धनराशि व कुछ सामान भी किया चोरी ।

जोगिंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत पशु औषधालय मोहनघाटी में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पशु औषधालय मोहनघाटी में कार्यरत पशु चिकित्सक शशी कुमार ने बताया कि बीती रात चोरों द्वारा पशु औषधालय के ताले तोड़े गए। सुबह जब वह औषधालय पहुंचे तब उन्हें औषधालय का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जब दरवाजे को खोला गया, सारा सामान अस्त-व्यस्त था। साथ ही बता दें कि कार्यालय में रखी 500 रुपए की धनराशि व कुछ सामान भी चोरी किया गया है। जबकि दस्तावेज इधर-उधर बिखेर दिए गए थे।उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी घट्टटा में दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें आश्वासन दे दिया गया है कि जल्द ही इस मामले की जांच की जाएगी



