हर जगह पेट्रोल-डीजल का संकट

जयपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में डीजल के बाद पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई हैं। हर छोटे से बड़े कस्बे, बड़े शहरों में डीजल के बाद पेट्रोल की किल्लत होने लगी हैं। पिछले एक सप्ताह से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियां डिमांड के अनुपात में पेट्रोल और डीज़ल की आपूर्ति नहीं कर रही हैं, जिसके कारण दोनों कंपनियों के पेट्रोल पंप ड्राई होने लगे हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी हो, लेकिन तेल कंपनियों की मनमर्जी और सप्लाई पर बैरियर से आम उपभोक्ता को दूसरी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। डिपो से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से पेट्रोल पंप संचालकों ने पंपों पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं होने के बोर्ड लगा दिए हैं। दरअसल एक सप्ताह से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति घटा दी है। दोनों तेल कंपनियां 33 प्रतिशत ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कर पा रही हैं। जबकि तेल कंपनियों के प्रतिनिधि इस बात को नकार रहे हैं।


