अंब : दो दशकों से नहीं बन पाया गगरेट विधानसभा का प्रथम रैफरल युनिट अस्पताल

गगरेट विधानसभा क्षेत्र की जनता इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझ रही है। गगरेट विधानसभा चुनाव क्षेत्र के इस अस्पताल की पुरानी इमारत में मरीजों, डाक्टरों, समस्त स्टाफ और आम जनता जनार्दन को बहुत ही दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। माननीय स्थानीय विधायक गगरेट राजेश ठाकुर ने 20 जुलाई 2018 को गगरेट सिविल अस्पताल का शिलान्यास किया था। आज चार साल बीत जाने के बाद भी यहां पर नए सिविल अस्पताल का काम शुरू नहीं हो पाया है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के इस अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से हांफ चुकी हैं। स्थानीय इलाका वासियों ने इस अस्पताल इमारत निर्माण की अनदेखी पर गहरा रोष जताया है। वर्तमान में अस्पताल परिसर में पार्किंग की अव्यवस्थाओं का भी आलम है। यही नहीं पुरानी आवासीय इमारत गिरा देने से स्टाफ को आवासीय परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। आम जनता जनार्दन का कहना है कि आपातकाल परिस्थितियों में यह अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह दुविधाओं का कारण बन चुका है।



