स्वास्थ्य
शिमला : कोरोना सक्रिया मामलों की संख्या 3 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर तीन हजार के पार हो चुकी है। शिमला देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। स्वास्य विभाग के सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि सरकार कोरोना से पिटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकारी सतर पर तैयारियां पूरी हैं, लेकिन बावजूद इसके यह जरूरी है कि लोग भी कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतें। बीएमओ और सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग लगातार बैठक कर रहा है। हर जिले की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश और विशेषकर हिमाचल प्रदेश में कोरोना क कोई किसी नए वेरिएंट का खतरा नहीं है , लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की अपील है।



