अब आईपीएल के मैच अलग-अलग चैनल पर

आईपीएल के मैच अगले साल के, आप किस चैनल पर देख पाएंगे, इसको लेकर लगातार गहमा गहमी चल रही है। अभी तक आप आईपीएल के मैच एक ही चैनल पर देख पा रहे थे। यानी जिस चैनल के पास टीवी राइट्स थे, उसी के पास डिजिटल यानी ओटीटी के भी राइट्स थे। टीवी पर आप अभी तक स्टार स्पोट्र्स पर आईपीएल के मैच लाइव देख रहे थे, वहीं डिजिटल यानी ओटीटी पर डिज्नी हॉटस्टार पर मैचों का लाइव प्रसारण देख रहे थे, लेकिन हो सकता है कि अब आप टीवी के लिए एक चैनल पर मैच देखें और मोबाइल और डिजिटल पर दूसरी जगह देखें। क्योंकि अभी तक जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे पता चला है कि मीडिया राइट्स पैकेज ए और बी की बोली पूरी हो गई है। हालांकि अभी पैकेज सी और डी की बोली लगाई जानी बाकी है। इस बीच पता ये भी चला है कि आज ही शाम तक बीसीसीआई की ओर से उन कंपनियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है, जिन्होंने मीडिया राइट्स खरीदे हैं।
आईपीएल मैचों की नीलामी दो दिन से चल रही है
बीसीसीआई की ओर से रविवार को 11 बजे से ई नीलामी के माध्यम से मीडिया राइट्स के लिए बोली लगनी शुरू हुई थी। पहले दिन शाम छह बजे तक कंपनियों की ओर से बोली लगाई गई। इसके बाद दूसरे दिन यानी सोमवार को बोली फिर शुरू हुई। कुछ देर पहले खबरें निकलकर सामने आई हैं कि टीवी राइट्स की बोली 57.5 करोड़ रुपए पर जाकर खत्म हुई और डिजिटल राइट्स की बोली 50 करोड़ रुपए पर जाकर खत्म हुई। ये एक दिन के मैच की कीमत है। खबरें इस तरह की आ रही हैं कि टीवी राइट्स का पैकेज ए 23,575 रुपए में बिका है, वहीं डिजिटल यानी ओटीटी के राइट्स 19,680 करोड़ रुपए में बिके हैं। ये कुल रकम 43,255 करोड़ रुपए होती है। खास बात ये है कि पिछले पांच साल के लिए स्टार के पास थे, तब ये राइट्स 16,348 रुपए में बिका था। इस बार इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
अभी दो पैकेज और भी बिकने बाकी
खास बात ये है कि बीसीसीआई की कमाई अभी यहीं पर खत्म नहीं हुई है। अभी तक तो केवल दो ही पैकेज बिके हैं। अभी दो पैकेज और बाकी हैं। इन दो के बाद तीसरा पैकेज कुछ खास मैचों का है, इसमें 18 मैच दिखाने का अधिकार किसी कंपनी को मिलेगा। इसमें पहला मैच, डबल हेडर वाले मैचों में एक मैच और प्लेआफ के मैच शामिल होंगे। इसका बेस प्राइज बीसीसीआई ने 11 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से रखा है। इसके अलावा चौथा और आखिरी पैकेज तीन करोड़ रुपये का है। इसमें भारतीय महाद्वीप के बाहर के राइट्स हैं, जहां मैच दिखाए जाएंगे। इसमें एक मैच की बेस प्राइज तीन करोड़ रुपये रखी गई है। इनकी भी अच्छी खासी बोली लगने की संभावना जताई जा रही है।



