स्वास्थ्य
HImachal Update:- पीएचसी मैकलोडगंज में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर मेले का आयोजन !
मेले में करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई !

धर्मशाला !
पीएचसी मैकलोडगंज के तत्वावधान में आज (सोमवार को) स्वास्थ्य जांच शिविर मेले का आयोजन पीएचसी मैक्लोडगंज के परिसर में किया गया। इस शिविर का संचालन डॉ. रितिका अरोड़ा व उनकी टीम में शामिल अंकिता, प्रेरणा, रूपाली, चंदन व शुभम के सहयोग से किया गया और इस दौरान करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।