Himachal Update – दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -होली।
प्रतियोगिता के पहले दिन 4 कबड्डी और 5 मैच वालीबॉल के खेले गए।

भरमौर के होली में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान सिरमौरी राम व जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके साथ ही तहसील होली के तियारी के खेल मैदान मे आयोजन किया गया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, ऊँची कूद, 800 मीटर दौड़, महिला वर्ग में चैअर रैस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उनका कहना है कि नेहरू युवा केंद्र की यह प्रतियोगिता युवक मंडल तियारी और शिव शक्ति युवक मंडल मझेरन के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं। आज प्रतियोगिता के पहले दिन 4 कबड्डी और 5 मैच वालीबॉल के खेले गए। जिसमें सभी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत उप प्रधान जय राम नरेश जोगिंदर, सुनंद कपूर, संजय, अश्विनी, सुशील अजय, अभिषेक विहान, हेम राज, सन्नी राणा आदि उपस्थित रहे।



