
उपमंडल क्षेत्र धर्मपुर के पुलिस अधिकारी एसपी साजुराम राणा का अंतिम संस्कार बुधवार को लघु हरिद्वार स्थित कंडापत्तन में किया गया। बताया गया कि पुत्र साहिल राणा ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी बेटी साक्षी राणा भी उपस्थित रहीं। साजु राम के अकस्मात निधन पर जहां समूचा धर्मपुर गमगीन है। बताया जा रहा है कि साजुराम राणा वर्तमान में पुलिस बटालियन जंगलबेरी में कमांडेंट के पद पर तैनात थे और मंगलवार को धर्मशाला में प्रदेश सरकार की आयोजित आभार रैली में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। बताया गया कि अचानक दिल का दौरा पडऩे से जमीन पर गिर गए थे। उन्हें तुरंत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों से मृत घोषित कर दिया। साजुराम राणा के निधन से पुलिस विभाग को भी एक बड़ी क्षति पहुंची है।
बताया जा रहा है कि साजु राम के अंतिम संस्कार में प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी संजय कुंडू ने खुद धर्मपुर आकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंडी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक मधु सूदन, जिला मंडी पुलिस प्रमुख एसपी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी सरकाघाट कुलदीप, डीएसपी शेर सिंह, धर्मपुर भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जय कुमार आजाद, प्रदेश कांग्रेस सचिव जितेंद्र ठाकुर, माकपा नेता एडवोकेट सुरेश शर्मा, अधिवक्ता सुरेश राठौर, सरकाघाट बार एसोसिएशन के प्रधान सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। साजु राम राणा पत्नी कुशला देवी, बेटा साहिल राणा व बेटी साक्षी राणा के साथ दो भाई डॉ. कली राम व सीपाल को पीछे छोड़ गए हैं।



