खेल
रिवालसर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टावां ने मारी बीजी

अंडर 14 छात्रों की बल्ह खंड की जोन स्तरीय प्रतियोगिता जो कि मैरामसीत में आयोजित हुई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टावां ने अपना दबदबा कायम किया। टावा ने बॉलीबॉल और खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों का पाठशाला में पहुंचने पर प्रधानाचार्या नीलम लखनपाल, एसएमसी प्रधान बीना देवी ,स्कूली अभिभावकों व स्थानीय जनता ने व शारीरिक शिक्षक रमेश, देवेंद्र कुमार व नरेंद्र कुमार ने विजेता टीमों का स्वागत किया। खिलाडिय़ों को पुष्प मालाएं पहनाई खिलाडिय़ों के उच्च प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन ने इसका श्रेय शारिरिक अध्यापक रमेश को दिया ।



