खेल
धर्मशाला: अरमान ठाकुर ने वुशू में जीता गोल्ड मेडल

कांगड़ा के उभरते खिलाड़ी ने मंडी में अपने टेलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। मंडी शहर में 150 प्रतिभागियों में कड़ी टक्कर के बीच कांगड़ा जिला के अरमान ठाकुर ने वुशू में गोल्ड मेडल जीता है। खेलो इंडिया के तहत हुई स्पर्धा में अरमान ने यह मुकाम पाया है। अब वह नेशनल स्पर्धा की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए हमीरपुर में जल्द कैंप लगने जा रहा है। अरमान के कोच शिखा शर्मा और अजनेश कुमार ने उम्मीद जताई है कि अरमान नेशनल में भी शानदार प्रदर्शन करेगा। अरमान ने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच, शिक्षकों व अपने पिता बलविंद्र बबलू को दिया है। गौर रहे कि अरमान ठाकुर पहले भी कई प्रतियोगिताओं में कांगड़ा जिला का नाम रोशन कर चुके है। उनके पिता बलविंद्र बबलू आल इंडिया टेरेरिस्ट फ्रंट के जिला अध्यक्ष हैं।



