जोगिंद्रनगर : चार दिवसीय खंड स्तरीय अंडर- 19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में रविवार को चार दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने किया। मुख्यअतिथि का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने उनका जोरदार स्वागत किया और मंच पर पहुंचने के उपरांत प्रधानाचार्य ने उनको सम्मानित भी किया। समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों से आई स्कूली छात्राओं ने मार्च पास की सलामी भी दी। स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न स्कूलों से आई छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं जोगिंद्रनगर विधायक प्रकाश राणा ने विजेता रही टीमों को समानित भी किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने कहा कि चार दिवसीय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक समापन हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से यह सब संभव हो पाया हैं। उन्होंने मुख्यअतिथि विधायक प्रकाश राणा का धन्यवाद भी किया।



