धर्मपुर : सिद्धपुर और सधोट में शुरू हुईं अंडर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं का शक्ति मंत्री ने किया शुभारंभ

जलशक्ति, बागबानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर में धर्मपुर जोन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सधोट में भराड़ी जोन की अंडर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। खेलें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक हैं। ये प्रतियोगिताएं बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाने और निखारने में मददगार हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए पूरी लगन से जुटने को प्रेरित किया। साथ ही जलशक्ति मंत्री ने युवाओं से नशे की प्रवृत्ति से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र के निर्माण कर सकते हैं।



