ज्वालामुखी : मां ज्वाला के जन्मदिन पर डीसी शिमला आदित्य नेगी ने नवाया शीश

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार आषाढ़ मास गुप्त नवरात्र के नवमी के दिन जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी पहुंचे। ज्वालामुखी मंदिर पहुंचने पर कुल पुरोहित मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने उनसे विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और मंदिर के प्राचीन इतिहास के बारे में भी उन्हें जानकारी दी। जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने इस अवसर पर अनौपचारिक वार्ता में कहा कि मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के अलौकिक दर्शन करके उन्हें मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और वह मां ज्वाला के दरबार में जब मां का बुलावा आएगा वह आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि साक्षात ज्योति रूप में मां इस मंदिर में विराजमान है देश और दुनिया के श्रद्धालु यहां दर्शनों को पहुंचते हैं । मां ज्वाला के जन्मदिवस पर मां के दर्शन करके विशेष अनुभूति हुई है। मां ज्वाला अपनी कृपा सब पर बनाए रखें यही कामना करते हैं। ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर ने उन्हें माता की चुनरी समृति चिन्ह के रूप में भेंट की।



