सैकड़ों किलोमीटर का सफर छह दिन में तय
यह कहावत पूरी तरह से पंजाब के श्रद्धालु हरिओम शर्मा पर चरितार्थ होती है, जो कि अपने पांव पर खड़ा नहीं हो सकता लेकिन फिर भी ट्राई साइकिल के द्वारा बठिंडा पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर का सफर छह दिन का लंबा सफर तय करके माता के दरबार पर पहुंचा इस श्रद्धालु ने बठिंडा से लेकर श्री नैना देवी तक 263 किलोमीटर का लंबा सफर छह दिन में तय किया, लेकिन इस श्रद्धालुओं के माथे पर थकान कि कोई लकीर नजर नहीं आ रही
थी। श्रावण का महीना बरसात की फुहारें उसके बीच में ये श्रद्धालु माता के दरबार में जिस तरह से उत्साह के साथ पहुंचा सभी श्रद्धालु इसे देखते ही रह गए । उसने माता के दरबार में मनौती मांगी कि मां मैं भी अपने दोनो पाव पेरों पर चलकर आप के दरबार में आयूं यही मेरी इच्छा है हरिओम शर्मा ने कहा कि माता रानी सब की मनोकामना पूर्ण करती है और मेरी भी मनोकामना पूर्ण करेंगी। उसने कहा कि माता रानी से ऐसी कठिन यात्रा करने की ताकत प्रदान करती है जबकि 6 दिन के इस लंबे सफर में उसने कहा कि उसे किसी भी प्रकार की कोई बाधा रास्ते में नहीं आई और वह इस बरसात के मौसम में जयकारे लगाते हुए माता के दरबार में पहुंचा है।



